नई दिल्ली: हाल ही में दुनिया के ताकतवर देशों की एक नई सूची जारी की गई है। इस सूची में कई प्रमुख देशों का नाम शामिल है, जो अपनी आर्थिक, सैन्य, और राजनीतिक ताकत के लिए जाने जाते हैं। इस लिस्ट में अमेरिका ने एकबार फिर से टॉप किया हैं।
ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने अपनी सैन्य ताकत में महत्वपूर्ण सुधार किया है और चौथे स्थान पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में अन्य देशों की स्थिति भी दर्शाई गई है, जैसे कि दक्षिण कोरिया, इंग्लैंड, जापान, तुर्की, और पाकिस्तान, जो कि भारत से काफी पीछे हैं।
वहीं, भारत के साथ-साथ अन्य देशों की रैंकिंग भी रोचक है, जैसे ईरान, ऑस्ट्रेलिया, और इजराइल। यह दर्शाता है कि वैश्विक स्तर पर सैन्य शक्ति का समीकरण कैसे बदल रहा है। वहीं पिछले कुछ सालों से युद्ध में शमिल यूक्रेन ने भी सैन्य ताकत में जगह बनाई हैं।
दुनिया के ताकतवर देशों की सूचि में भारत, जानें रैंक।
पहले नंबर पर अमेरिका,
दूसरे नंबर पर रूस, तीसरे नंबर पर चीन,
चौथा नंबर भारत, पांचवें नंबर पर दक्षिण कोरिया,
छठे नंबर पर इंग्लैंड, सातवें नंबर पर जापान, आठवें नंबर पर तुर्की, नौवें नंबर पर पाकिस्तान और दसवें नंबर पर इटली है।
ईरान को 14 वां, ऑस्ट्रेलिया का 16वां, इसराइल को 17वां, यूक्रेन को 18वां, जर्मनी को 19वां, सिंगापुर को 30वां स्थान मिला हैं।
0 comments:
Post a Comment