यूपी में बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले बुजुर्ग वक्तियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार आज पीएम मोदी के द्वारा इसकी शुरूआत की जाएगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश समेत देशभर में रहने वाले 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा मिलेगी। जिससे उन्हें बुढ़ापे में आर्थिक परेशानी नहीं होगी। 

बता दें की बुढ़ापे में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा बीमारियों का खतरा रहता हैं। ऐसे में इन्हे पांच लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा मिलना किसी वरदान से कम नहीं हैं। इस योजना में मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी। बुजुर्ग व्यक्ति सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। 

दरअसल इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी बुजुर्ग वक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाना होगा। यदि किसी व्यक्ति को बीमारी होती हैं तो वो चिन्हित सरकारी और प्रीइवेट अस्पताल में इस आयुष्मान कार्ड की मदद से अपनी बीमारियों का इलाज करा सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment