परमाणु हथियार के दो प्रकार।
1 .फिशन हथियार (विघटन हथियार):
ये हथियार नाभिकीय विघटन के सिद्धांत पर काम करते हैं। इनमें आमतौर पर यूरेनियम-235 या प्लूटोनियम-239 का उपयोग होता है। जब इन नाभिकों का विघटन होता है, तो बड़ी मात्रा में ऊर्जा, गर्मी और विकिरण उत्पन्न होता है।
2 .फ्यूजन हथियार (संलयन हथियार):
इन्हें हाइड्रोजन बम भी कहा जाता है, जो नाभिकीय संलयन पर आधारित होते हैं। इसमें हल्के नाभिक, जैसे कि ड्यूटेरियम और ट्रिटियम, को मिलाकर भारी नाभिक बनाने की प्रक्रिया होती है, जो अत्यधिक ऊर्जा उत्पन्न करती है। ये विघटन हथियारों की तुलना में कई गुना अधिक शक्तिशाली होते हैं।
World में सिर्फ 9 देशों के पास है 'परमाणु हथियार'
1 .रूस के पास 5,977 परमाणु हथियार हैं.
2 .अमेरिका के पास 5,428 परमाणु हथियार हैं.
3 .चीन के पास 500 परमाणु हथियार हैं.
4 .फ़्रांस के पास 290 परमाणु हथियार हैं.
5 .इंग्लैंड के पास 225 परमाणु हथियार हैं.
6 .भारत के पास 172 परमाणु हथियार हैं.
7 .पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं.
8 .इज़राइल के पास 90 परमाणु हथियार हैं.
9 .उत्तर कोरिया के पास 20 परमाणु हथियार हैं.
0 comments:
Post a Comment