खबर के अनुसार बिहार के सक्षमता पास शिक्षकों को अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से नियुक्त अध्यापकों का भी स्थानांतरण होगा। इसको लेकर नियमावली तैयार कर ली गई हैं।
बता दें की नई नीति के तहत ही पहली सक्षमता परीक्षा पास आठ हजार से अधिक शिक्षकों का पदस्थापन भी विशिष्ट शिक्षक के पद पर होगा। सक्षमता पास अधिकांश शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी है। इन्हे रिजल्ट के साथ ही जिले भी आवंटित किए गए हैं।
दरअसल बिहार में शिक्षकों का विद्यालय आवंटन सॉफ्टवेयर से रैंडमाइजेशन के आधार पर किया जायेगा। इसके लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और फिर उनका ट्रांसफर किया जायेगा। बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों का भी स्थानांतरण इसी आधार पर होगा।
0 comments:
Post a Comment