बिहार में CHO के 4500 पदों पर वैकेंसी

पटना: बिहार में CHO के 4500 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए State Health Society, Bihar के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम :  Community Health Officer (CHO)

पदों की संख्या : कुल 4500 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता  GNM/ B.Sc. Nursing/ Post Basic B.Sc (Nursing). आदि होनी चाहिए। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन शुल्क :  UR/EWS/ BC/EBC Male Candidates के लिए 500/-, UR/EWS/ BC/EBC Female Candidates के लिए 250/-, SC/ ST, Bihar Domicile Male & Female Candidates के लिए 250/-, Female & Male PwD Candidates के लिए 250/- रुपया। 

आवेदन प्रक्रिया : आप State Health Society, Bihar की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

आधिकारिक वेबसाइट : https://shs.bihar.gov.in/

आवेदन की अंतिम तिथि : 21 नवंबर 2024 

0 comments:

Post a Comment