खबर के अनुसार गोचर भूमि को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत राज्य के 12 ज़िलों में 27 हज़ार हेक्टेयर से ज़्यादा गोचर भूमि को कब्ज़े से मुक्त कराया जा चुका है।
वहीं, जिन जिलों में गोचर भूमि पर अवैध कब्जा हैं, उसे हटाने के लिए लिस्ट तैयार किये जा रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को गोचर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा हैं।
क्या हैं गोचर भूमि : गोचर भूमि, आम या सार्वजनिक भूमि का एक हिस्सा होती है। यह भूमि ग्राम पंचायतों के पास होती है। गोचर भूमि का इस्तेमाल पालतू पशुओं और जंगली जानवरों के चरने के अलावा किसी और काम के लिए नहीं किया जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment