बिहार में JEE और NEET की मिलेगी फ्री कोचिंग

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में JEE और NEET की कोचिंग फ्री मे मिलेगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आवेदन आमंत्रित किये हैं। आप इसका लाभ उठाने के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) इंजीनियरिंग (जेईई मेन) और मेडिकल (नीट यूजी) की तैयारी के लिए आवासीय कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। इस कोचिंग में  लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाता हैं। 

बता दें की चयनित बच्चों को नौ प्रमंडलीय जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियां, भागलपुर, गया एवं मुंगेर में जेइइ मेन तथा नीट यूजी की तैयारी करायी जाती हैं। यदि आप यहां पढ़ाई करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन को पूरा करें। 

कौन कर सकता हैं आवेदन : किसी भी बोर्ड से 10वीं किया हो, लेकिन 2025 में 11वीं में बिहार बोर्ड में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपया निर्धारित किया गया हैं। आवेदन के लिए आप वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/index पर विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment