बिहार सरकार फार्म खोलने के लिए दे रही 7 लाख

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार बकरी एवं भेड़ पालन फार्म खोलने के लिए 60 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दे रही हैं। इसका लाभ लेने के लिए बिहार के लोग ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत उत्तम नस्ल की 20 बकरी और एक बकरे, जबकि 40 बकरी और 2 बकरा तथा 100 बकरी और 5 बकरे का बकरी पालन फार्म खोलने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है।

बता दें की विभाग की ओर से 40 बकरी और 2 बकरे के फार्म पर सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 2.66 लाख रुपए सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभार्थियों को अधिकतम 3.19 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

वहीं, 100 बकरी और 5 बकरे का फार्म खोलने के लिए सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 6.52 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभार्थियों को लागत का 60 प्रतिशत यानी अधिकतम 7.82 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment