बिहार में बीपीएससी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई

पटना: बिहार में नौकरी करने वाले बीपीएससी शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे राज्य के बहाल कई बीपीएससी शिक्षकों की नौकरी खतरे में हैं। कई टीचरों को सेवामुक्त भी कर दिया गया हैं तथा कई की जांच की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारी वैसे शिक्षकों के अंक पत्रों की जांच कर रहे हैं, जो बिहार के बाहर के रहने वाले हैं, तथा जिन्होंने 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने के बाद भी टीचर के पद पर बहाल हो गए हैं। अब इनकी सेवा समाप्त हो सकती हैं। 

बता दें की बीपीएससी से बहाल हुए शिक्षकों में बिहार से बाहर के चयनित हुए शिक्षकों का 60 प्रतिशत मार्क्स सीटीईटी में होना अनिवार्य है। लेकिन बिहार में बहुत से ऐसे टीचर हैं जो 60 प्रतिशत से कम मार्क्स होने के बावजूद भी बहाली हो चुकी है। 

शिक्षा विभाग के आदेश पर राज्य के सभी जिलों में ऐसे शिक्षकों को सेवा समाप्त करने की कवायद चल रही है। विभाग के द्वारा नियम के विरुद्ध नियुक्ति हासिल करने वाले इन शिक्षकों की जांच का आदेश जारी कर दिया गया है। जिससे हड़कंप मचा हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment