बिहार में 'जमीन बंटवारे' से जुड़े सर्वे के ये 5 नियम

पटना: बिहार में इस समय जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस जमीन सर्वे में बंटवारे वाली जमीन का भी सर्वे किया जायेगा। इसके लिए सर्वे अधिकारियों ने जानकारी दी हैं। इस सर्वे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जमीन रैयत को कुछ नियम का पालन करना होगा।

बिहार में 'जमीन बंटवारे' से जुड़े सर्वे के ये 5 नियम:

1 .बिहार में जमीन सर्वे के दौरान, सभी पक्ष आपसी सहमति से अपनी ज़मीन का बंटवारा करके शेड्यूल बनाकर हस्ताक्षरित आवेदन सर्वे टीम को दें। 

2 . सभी पक्ष आपसी सहमति से अपनी ज़मीन का बंटवारा करके शेड्यूल आवेदन सर्वे टीम को देते हैं तो सर्वे के दौरान ही उस बंटवारे को मान्यता मिल जाएगी और नया खतियान भी उसी हिसाब से तैयार हो जाएगा। 

3 .बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 के दौरान पुश्तैनी संपत्ति का बंटवारा करने का यह सबसे अच्छा मौका है। इस नियम का पालन करते हुए सभी भाई जमीन का अलग-अलग कागज तैयार कर सकते हैं। 

4 .बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 में  मौखिक बंटवारा मान्य नहीं होगा। अगर बंटवारा सिर्फ़ मौखिक तौर पर हुआ है, तो सर्वे अधिकारी उसे नहीं मानेंगे। 

5 .अगर किसी भाई की मौत हो चुकी है, तो उसके बच्चों का हस्ताक्षर ज़रूरी है। वहीं, सर्वे के लिए, सभी भाइयों और बहनों के हस्ताक्षर भी जरूरी हैं।

0 comments:

Post a Comment