बिहार के 4 जिलों में पटाखों पर लगा बैन, आदेश लागू

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में प्रदूषण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के चार जिलों में पटाखों पर बैन लगा दिया हैं। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

खबर के अनुसार बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में खराब AQI लेवल के कारण सुप्रीम कोर्ट और NGT ने सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगाया हैं। इसको लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने भी आदेश जारी कर सख्ती दिखानी शुरू कर दी हैं। 

बता दें की बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। यह फैसला इन शहरों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए लिया गया है, जहां AQI लेवल 'खराब', 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणियों में है।

दरअसल जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे पटाखों का इस्तेमाल न करें। वहीं सरकार के आदेश का पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में सख्ती से पालन किया जायेगा और नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment