बिहार में भूमि सर्वेक्षण के कर्मियों का मानदेय बढ़ा

पटना: बिहार भूमि सर्वेक्षण के संविदा कर्मियों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है।

खबर के अनुसार बिहार भूमि सर्वे में लगे विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को अब 55 के बदले 65 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इनके मानदेय में सरकार ने दस हजार रुपये की बढ़ोत्तरी करने क आदेश जारी किया हैं। जिससे की इनकी बल्ले-बल्ले हो गई हैं। 

वहीं, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के मानदेय में आठ हजार रुपये की मासिक बढ़ोत्तरी की गई हैं। अब बिहार में संविदा पर काम कर रहे कानूनगो को 40 हजार रुपया मिलेगा। जबकि विशेष सर्वेक्षण अमीन का मानदेय 27 से बढ़ाकर 35, हजार रुपये कर दिया गया हैं। 

इसके अलावे विशेष सर्वेक्षण अमीन का मानदेय 25 से बढ़ाकर 30 हजार, अमीन एवं सर्वेयर का 18 सेे बढ़ाकर 25 और संविदा मोहर्रिर का मानदेय 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपया कर दिया गया है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment