ये IITs जो AI और डेटा साइंस में B.Tech कराते हैं:
1. IIT मद्रास
भारत का टॉप IIT — IIT मद्रास ने जून 2024 में B.Tech इन AI एंड डेटा एनालिटिक्स कोर्स लॉन्च किया। कोर्स में मैथ्स, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और AI के फंडामेंटल्स पढ़ाए जाते हैं। लॉन्च के पहले ही साल में 20,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी।
2. IIT खड़गपुर
AI के थ्योरी से लेकर प्रैक्टिकल तक — IIT खड़गपुर का AI डिपार्टमेंट इस फील्ड में B.Tech कोर्स ऑफर करता है, जिसमें स्टूडेंट्स को AI के बेसिक्स और नए-नए ट्रेंड्स पर फोकस कराया जाता है।
3. IIT रुड़की
IIT रुड़की के CAIDS (Centre for AI and Data Science) के तहत B.Tech कोर्स कराया जाता है, जिसकी फीस करीब ₹1 लाख प्रति सेमेस्टर है। प्रोग्राम का संचालन “मेहता फैमिली स्कूल ऑफ DS एंड AI” द्वारा किया जाता है।
4. IIT गुवाहाटी
यहां का B.Tech in Data Science and AI प्रोग्राम 2021 से संचालित हो रहा है। इसमें स्टूडेंट्स को Big Data, IoT, सिस्टम डिजाइन और AI की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।
5. IIT हैदराबाद
देश का पहला IIT जिसने 2019 में B.Tech इन AI लॉन्च किया। यह कोर्स खास तौर पर AI डिपार्टमेंट के तहत आता है।
6. IIT गांधीनगर
यहां 2023-24 में नया AI B.Tech प्रोग्राम शुरू हुआ है। इसमें कंप्यूटर साइंस की कुछ यूनिट्स भी शामिल हैं, लेकिन कोर फोकस मशीन लर्निंग और AI पर है।
7. IIT रोपड़
स्कूल ऑफ AI एंड डेटा इंजीनियरिंग की स्थापना के साथ, IIT रोपड़ अब AI और डेटा इंजीनियरिंग में बीटेक कराता है। कोर्स में मैथमेटिक्स, डेटा स्ट्रक्चर और मशीन लर्निंग जैसे विषय शामिल हैं।
8. IIT भिलाई
2020 से संचालित हो रहा यह कोर्स डेटा एनालिसिस, विजुअलाइजेशन और लार्ज डेटा मैनेजमेंट पर केंद्रित है। यहां भी इसकी पढ़ाई शुरू की गई हैं।
9. IIT जोधपुर
यहां का AI और डेटा साइंस प्रोग्राम 2020 में शुरू हुआ था। इसमें कंप्यूटर साइंस, मैथ्स और AI के साथ-साथ डोमेन स्पेसिफिक एप्लीकेशंस भी सिखाई जाती हैं।
10. IIT पटना
IIT पटना ने 2021 में AI और डेटा साइंस में B.Tech कोर्स शुरू किया। स्टूडेंट्स को डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिद्म्स और AI के बेसिक्स सिखाए जाते हैं।
0 comments:
Post a Comment