जिला उद्यान विभाग के अनुसार, इस योजना के तहत किसानों को दो किश्तों में आर्थिक सहायता दी जाएगी। पहले वर्ष में 60 प्रतिशत यानी ₹18,000 तथा दूसरे वर्ष में 40 प्रतिशत यानी ₹12,000 की राशि किसानों को प्रदान की जाएगी।
350 हेक्टेयर में पहले से हो रही है खेती
जनपद मऊ में वर्तमान में लगभग 350 हेक्टेयर भूमि पर आम की खेती हो रही है। इनमें सबसे ज्यादा बाग मुहम्मदाबाद गोहना और रानीपुर ब्लॉक में हैं। किसानों के रुझान को देखते हुए इस वर्ष 12 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि पर आम के बाग लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
गड्ढा खुदाई और पौधरोपण की सलाह
जिला उद्यान निरीक्षक अरुण यादव ने किसानों से अपील की है कि वे अप्रैल से मई माह के बीच गड्ढों की खुदाई कर लें। इन गड्ढों में नीम की खली डालकर उसे अच्छी तरह सूखने दें, जिससे जमीन उर्वर हो सके। जुलाई माह में पौधरोपण का आदर्श समय माना गया है, इसलिए किसान इसी अवधि में आम के पौधे लगाएं।
इस साल फसल बेहतर, शासन ने दिए सतर्कता के निर्देश
इस वर्ष आम की फसल अच्छी बताई जा रही है। इसी को देखते हुए शासन की ओर से किसानों को सतर्कता बरतने और समय-समय पर कीटनाशक छिड़काव के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इससे उत्पादन की गुणवत्ता बनी रहेगी और किसानों को बेहतर मूल्य मिल सकेगा।
0 comments:
Post a Comment