रेहू मछली किन 10 रोगों में असरदार है?
हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियाँ, डायबिटीज, जोड़ों का दर्द (Arthritis), अस्थमा और सांस की दिक्कतें, अनीमिया (खून की कमी), हड्डियों से जुड़ी समस्याएं, डिप्रेशन और स्ट्रेस, स्किन एलर्जी व रैशेज, नेत्र रोग (जैसे मोतियाबिंद की शुरुआत)
रेहू मछली के जबरदस्त फायदे:
1 .दिल को रखे फिट: इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड हृदय की धड़कन को नियंत्रित करता है और हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है।
2 .ब्रेन पॉवर बढ़ाए: यह दिमाग की नसों को मजबूत करता है और मेमोरी बढ़ाने में मदद करता है। इससे सोचने की झमता अच्छी होती हैं।
3 .वज़न घटाने में सहायक: हाई प्रोटीन और लो फैट होने की वजह से ये वज़न कंट्रोल करने में मददगार है। इसलिए इसका सेवन कर सकते हैं।
4 .आंखों के लिए फायदेमंद: इसमें विटामिन A होता है जो रतौंधी और आँखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। इससे आँखे स्वास्थ्य रहती हैं।
5 .हड्डियों को बनाए मजबूत: इसमें विटामिन D और कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। इससे हड्डियां स्ट्रॉग होती हैं।
6 .इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है: रेहू मछली में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
0 comments:
Post a Comment