यूपी के लखनऊ में 11 मई से बनेंगी ब्रह्मोस मिसाइलें!

लखनऊ। 

देश की रक्षा तैयारियों को नई मजबूती देने जा रहा है लखनऊ, जहां 11 मई से ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण शुरू हो जाएगा। सरोजनीनगर में बन रही ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री मई के पहले हफ्ते तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुद 11 मई को इसका लोकार्पण करेंगे।

रविवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा खुद रक्षामंत्री ने की। उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और यह एक्सप्रेस-वे अक्टूबर तक चालू हो जाने की उम्मीद है। इसके शुरू होते ही लखनऊ से कानपुर का सफर केवल 40 से 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

बता दें की राजनाथ सिंह ने उत्तरी और पूर्वी विधानसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा की। केशनगर के कार्यकर्ताओं की सड़क निर्माण की मांग पर उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा को वहां सड़क बनवाने के निर्देश भी दिए।

ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री का शुरू होना न सिर्फ लखनऊ, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक गर्व का विषय है। यह देश के रक्षा उत्पादन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और लखनऊ रक्षा विनिर्माण के नक्शे पर एक अहम केंद्र बनकर उभरेगा। इस ऐतिहासिक पहल से लखनऊ अब केवल प्रशासनिक और सांस्कृतिक राजधानी ही नहीं, बल्कि भारत के रक्षा क्षेत्र में भी एक प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment