बिहार में 'फील्ड असिस्टेंट' की बंपर भर्ती, 12वीं पास को मौका!

पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय के अंतर्गत कृषि प्रक्षेत्र में ‘फील्ड असिस्टेंट’ (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2025 से 23 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर किया जाएगा।

पदों का विवरण और आरक्षण

इस भर्ती में कुल 201 पद निकाले गए हैं, जिनमें से 35 प्रतिशत (67 पद) महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कोटिवार आरक्षण निम्नानुसार है: अनारक्षित (UR): 79 पद, अनुसूचित जाति (SC): 35 पद, अनुसूचित जनजाति (ST): 2 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 37 पद, पिछड़ा वर्ग (BC): 21 पद, पिछड़ा वर्ग की महिलाएं: 7 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 20 पद।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से आईएससी (इंटरमीडिएट साइंस) या कृषि में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके समकक्ष अन्य कोई योग्यता इस भर्ती के लिए मान्य नहीं मानी जाएगी।

आयु सीमा

सामान्य वर्ग (पुरुष): 18 से 37 वर्ष, सामान्य वर्ग (महिला): 18 से 40 वर्ष, बीसी/ओबीसी (पुरुष/महिला): 18 से 40 वर्ष, एससी/एसटी (पुरुष/महिला): 18 से 42 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश को पढ़ें।

वेतनमान

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के अंतर्गत ₹5200-20200 का वेतनमान और ₹1900 ग्रेड पे दिया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन कैसे करें?

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं। ‘Field Assistant Recruitment 2025’ सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन शुरू: 25 अप्रैल 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 23 मई 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 21 मई 2025

0 comments:

Post a Comment