राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन और सेवाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए तीन नए निदेशालयों का गठन किया है—लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय। इन निदेशालयों के संचालन के लिए कुल 20,016 नए पदों का सृजन किया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात होंगे डॉक्टर
सरकार की योजना के तहत राज्य के 3613 प्राथमिक व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप संवर्ग के डॉक्टरों की तीन वर्ष की अनिवार्य पदस्थापना की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।
पब्लिक हेल्थ और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के लिए बने अलग कैडर
स्वास्थ्य विभाग में इस बार केवल डॉक्टर या नर्स ही नहीं, बल्कि पब्लिक हेल्थ और हॉस्पिटल मैनेजमेंट से जुड़े विशेषज्ञों के लिए भी नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए पब्लिक हेल्थ कैडर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट कैडर का गठन किया गया है।
लोक स्वास्थ्य निदेशालय के अंतर्गत पदों का विवरण:
कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजमेंट कैडर – 534 पद, इंटोमोलॉजी कैडर – 38 पद, बिहार हेल्थ सर्विस – 1305 पद, बिहार पब्लिक हेल्थ सर्विस – 739 पद, फार्मासिस्ट कैडर – 1021 पद, लैब टेक्नीशियन – 1776 पद, डाटा सहायक – 572 पद, ऑप्थलमिक सहायक – 534 पद, अन्य विभाग से प्रतिनियुक्त – 86 पद।
स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय के अंतर्गत पदों का विवरण:
डाटा सहायक – 571 पद, ऑप्थलमिक सहायक – 346 पद, अन्य विभाग से प्रतिनियुक्त – 24 पद, नर्स कैडर – 9839 पद, हॉस्पिटल मैनेजर – 667 पद, फिजियोथेरेपिस्ट कैडर – 748 पद, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन – 23 पद, हेल्थ काउंसलर कैडर – 479 पद, सेनेटरी सुपरवाइजर – 723 पद।
कब शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया?
विभाग ने एजी को पदवार पूरी जानकारी भेज दी है। महालेखाकार की स्वीकृति मिलते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले महीनों में विज्ञापन जारी किया जा सकता है। इसलिए युवा तैयारी में जुट जाए।
0 comments:
Post a Comment