जारी आदेश के मुताबिक, अब सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित की जाएंगी। यह बदलाव यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और अन्य बोर्ड के स्कूलों पर भी लागू होगा। यह निर्णय आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कक्षाओं के संचालन के दौरान गर्मी से बचाव के सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। स्कूलों में पंखा, कूलर और शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए, ताकि छात्र-छात्राएं गर्मी से सुरक्षित रह सकें।
इसके साथ ही, स्कूल परिसर में खुले स्थानों पर किसी भी प्रकार की शैक्षणिक या अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। गर्मी के दौरान छात्रों को धूप से बचाना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर सीधे तौर पर स्कूल के प्रधानाचार्य को उत्तरदायी ठहराया जाएगा।
आगरा में इन दिनों तेज लू और बढ़ते तापमान के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खासतौर से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका गंभीर असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में प्रशासन का यह निर्णय समयानुकूल और छात्रहित में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment