भारत की नई परमाणु मिसाइलों से डरा चीन, रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत की समुद्री रणनीति में एक बड़ा और ऐतिहासिक मोड़ तब आया जब अरिहंत-क्लास की अगली पीढ़ी की परमाणु पनडुब्बी S-4 के बारे में जानकारी सामने आई। इस अत्याधुनिक पनडुब्बी को भारतीय नौसेना की परमाणु त्रिकोण रणनीति (Nuclear Triad) के एक मजबूत स्तंभ के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें K-5 SLBM (Submarine-Launched Ballistic Missile) के संभावित तैनाती की चर्चा ने चीन और पाकिस्तान जैसे विरोधी देशों की चिंता बढ़ा दी है।

K-5 मिसाइल: भारत की परमाणु प्रतिरोध क्षमता

K-5 SLBM एक अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी अनुमानित मारक दूरी 8000 किलोमीटर तक बताई जा रही है। इसका मतलब है कि भारतीय नौसेना, हिंद महासागर के बीचों-बीच रहकर, चीन के किसी भी कोने को आसानी से निशाना बना सकती है। यह मिसाइल भारत को Second Strike Capability प्रदान करती है, यानी दुश्मन के पहले हमले के बाद भी जवाब देने की पूर्ण क्षमता।

अरिहंत-क्लास S-4 पनडुब्बी: अदृश्यता की ताकत

अरिहंत-क्लास की तीसरी पनडुब्बी, S-4, पहले से कहीं अधिक एडवांस्ड है। इसमें आधुनिक स्टेल्थ तकनीक, बेहतर सोनार सिस्टम, और मिसाइलों के लिए ज्यादा लांच ट्यूब्स शामिल हैं। यह लंबे समय तक समुद्र में अदृश्य रह सकती है, जिससे दुश्मन के लिए इसकी पहचान और ट्रैकिंग बेहद मुश्किल हो जाती है।

रणनीतिक प्रभाव: एक मिसाइल, पूरा ग्लोब रेंज में

यदि K-5 मिसाइल हिंद महासागर से लॉन्च की जाती है, तो इसकी रेंज में न केवल चीन और पाकिस्तान, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूरोप, रूस, मिडिल ईस्ट तक के देश आ जाते हैं। यह भारत को एक ग्लोबल स्ट्राइक क्षमता देता है, जो अब तक केवल अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन जैसे बड़े देशों के पास थी।

तकनीकी खासियतें जो दुश्मन को भ्रमित करें

1 .MIRV: यह तकनीक K-5 को एक साथ कई अलग-अलग ठिकानों पर हमला करने की क्षमता देती है। एक मिसाइल से कई परमाणु हथियार छोड़े जा सकते हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में जाकर अपने-अपने लक्ष्य को भेद सकते हैं।

2 .Countermeasures और Decoys: K-5 में ऐसी तकनीकें लगाई जा रही हैं जो राडार और मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भ्रमित कर सकती हैं। इससे दुश्मन को यह पता ही नहीं चलता कि मिसाइल कहां से आ रही है और कहां जा रही है।

3 .Stealth Launch और अंडरवॉटर डोमिनेंस: पनडुब्बी से दागी जाने वाली यह मिसाइल पूरी तरह से गोपनीय रहती है। यह भारत को अपने दुश्मनों पर बिना चेतावनी के सटीक हमला करने की ताकत देती है।

0 comments:

Post a Comment