श्री अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी, जबकि श्रद्धालुओं का पंजीकरण 14 अप्रैल से ही शुरू हो चुका है। यात्रा के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को लेकर अब तक लखनऊ के केवल दो अस्पताल—सिविल और आरएलबी संयुक्त अस्पताल—ही अधिकृत थे। यहां प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों को भारी भीड़ और लंबा इंतजार झेलना पड़ता था।
अब बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल और महानगर बीआरडी अस्पताल को भी इस प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने अपनी सूची को अपडेट कर यह जानकारी ऑनलाइन जारी कर दी है। इन पांचों सरकारी अस्पतालों में अब स्वास्थ्य जांच के बाद प्रमाणपत्र जारी किए जा सकेंगे।
कैसे बनवाएं प्रमाणपत्र
स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए श्रद्धालुओं को संबंधित सरकारी अस्पताल में जाकर निर्धारित फार्मेट में मेडिकल जांच करानी होगी। डॉक्टर की मंजूरी के बाद प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जो यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से साथ रखना होता है।
इस फैसले से अब श्रद्धालुओं को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत होगी। प्रशासन का यह कदम अमरनाथ यात्रियों की सहूलियत के लिहाज से सराहनीय माना जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment