यूपी में ऐसे बनवाएं नया राशन कार्ड, पाएं फ्री अनाज!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के जरूरतमंद नागरिकों को राहत देते हुए नया राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल और ऑनलाइन बना दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत वे सभी परिवार जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं, अब घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और फ्री राशन का लाभ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

राज्य के निवासी https://fcs.up.gov.in पोर्टल पर जाकर नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय कुछ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत:

परिवार के मुखिया सहित सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, यदि आधार कार्ड में वर्तमान पता नहीं है, तो निवास प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो, मुखिया की बैंक पासबुक की छायाप्रति

ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अलग व्यवस्था

आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित अधिकारी दस्तावेजों का सत्यापन करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य खंड विकास अधिकारी (BDO) द्वारा किया जाता है। नगरीय क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी की होती है। सभी दस्तावेज पूर्ण और सही पाए जाने पर पात्रता के आधार पर राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।

फ्री राशन का मिलेगा लाभ

एक बार राशन कार्ड जारी हो जाने के बाद, लाभार्थी को सरकारी वितरण प्रणाली के तहत मुफ्त या रियायती दरों पर अनाज, जैसे गेहूं, चावल और दाल मिलना शुरू हो जाएगा। इसलिए यदि आपका राशन कार्ड नहीं बना हैं तो आप जल्द से जल्द बनवा लें।

0 comments:

Post a Comment