यूपी में फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 मई 2025 तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में वे अभ्यार्थी जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर सके थे, अब इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

योजना के अंतर्गत यूपीएससी, यूपीपीसीएस, जेईई, नीट, यूपीएसएसएससी जैसी प्रमुख परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। लखीमपुर खीरी जिले में यह कोचिंग राजापुर स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में संचालित होगी।

बता दें की इस बार योजना में बड़ा बदलाव करते हुए सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। इसके अलावा ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी, ताकि दूर-दराज के छात्र भी घर बैठे पढ़ाई कर सकें।

जिला समन्वयक डॉ. एसएन बिष्ट के अनुसार, कोचिंग की कक्षाएं जुलाई 2025 से अप्रैल 2026 तक चलाई जाएंगी। कक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। चयन प्रक्रिया के तहत जिलास्तरीय कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसके बाद योग्य अभ्यार्थियों को पूरे सत्र के लिए नि:शुल्क कक्षाएं मिलेंगी।

संपर्क विवरण:

अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें: 9415789219, 6393245244 या विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग में अभ्युदय योजना के पटल पर जाकर संपर्क किया जा सकता है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को सहयोग देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। योग्य और इच्छुक अभ्यार्थियों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर कर दें।

0 comments:

Post a Comment