यूपी में गन्ना किसानों के लिए बड़ी सौगात, तुरंत पढ़ें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। अब किसानों को कीटनाशक दवाओं के उपयोग पर होने वाले खर्च में बड़ी राहत मिलने जा रही है। शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान में आयोजित एक अहम बैठक में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग और इफको (IFFCO) के बीच किसानों के हित में कई बड़े निर्णय लिए गए।

इस बैठक की अध्यक्षता विभाग की प्रमुख सचिव वीणा कुमारी मीणा ने की। उन्होंने बताया कि इफको द्वारा गन्ना किसानों को मिलने वाली प्रमुख कीटनाशक दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। इसके साथ ही इन दवाओं पर किसानों को 50 प्रतिशत तक का अनुदान भी दिया जाएगा।

अब सस्ती मिलेंगी ये प्रमुख कीटनाशक दवाएं

शिमो (150 मिलीलीटर): पहले ₹1200, अब ₹885

शिमो (60 मिलीलीटर): पहले ₹500, अब ₹390

काशिमा (1 किलोग्राम): पहले ₹180, अब ₹140

काशिमा (4 किलोग्राम): पहले ₹650, अब ₹520

शिरासागी (100 ग्राम): पहले ₹900, अब ₹755

मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

विशेष बात यह है कि इन सभी कीटनाशक दवाओं पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसका अर्थ है कि अब किसान इन दवाओं को और भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे, जिससे उनकी खेती की लागत घटेगी और उन्हें अधिक लाभ प्राप्त होगा।

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

बैठक में मौजूद गन्ना एवं चीनी आयुक्त पीके उपाध्याय और इफको के राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय ने कहा कि यह निर्णय किसानों की आय बढ़ाने और खेती को टिकाऊ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार और इफको के इस संयुक्त प्रयास से लाखों गन्ना किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

0 comments:

Post a Comment