28 अप्रैल तक होगी आवेदन जांच, 20 मई को जारी होंगे तबादला आदेश
परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षकों द्वारा किए गए आवेदनों की जांच बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) स्तर पर 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक की जाएगी। इसके बाद 29 अप्रैल से 3 मई तक जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इन आवेदनों की समीक्षा की जाएगी।
5 मई से 15 मई के बीच शिक्षक आपसी सहमति से ऑनलाइन माध्यम से ‘पेयरिंग’ कर सकेंगे, यानी वह शिक्षक जो एक-दूसरे के जिलों में स्थानांतरित होना चाहते हैं, आपसी सहमति से जोड़ी बना सकेंगे। 20 मई को स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे, और गर्मी की छुट्टियों में 20 मई से 15 जून तक कार्यमुक्त कर नए विद्यालय में जॉइनिंग कराई जाएगी।
जिले के भीतर तबादले की प्रक्रिया शुरू
वहीं, अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया भी इसी समय शुरू हो गई है। एक ही जिले में एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों के आवेदन पत्रों की जांच भी 28 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। जिला स्तरीय जांच 29 अप्रैल से 3 मई के बीच होगी। इसके बाद 19 मई से 31 मई तक शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से आपसी सहमति देंगे। 3 जून को तबादला आदेश जारी किए जाएंगे और ग्रीष्मावकाश में ये शिक्षक भी कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे।
नियमों का सख्ती से पालन अनिवार्य
परिषद द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार, शिक्षकों का ट्रांसफर उन्हीं पदों पर होगा जिनका पदनाम समान हो। जैसे सहायक अध्यापक से सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक से प्रधानाध्यापक आदि। साथ ही शिक्षक का विषय एक जैसा होना भी अनिवार्य है। सभी जिलों में ट्रांसफर प्रक्रिया की निगरानी के लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी।
0 comments:
Post a Comment