INS विक्रांत पर तैनात होंगे राफेल-एम
यह डील भारतीय नौसेना के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इन 26 राफेल फाइटर जेट्स को स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा। इस सौदे में 22 सिंगल-सीट राफेल-एम और 4 ट्विन-सीट ट्रेनर जेट्स शामिल होंगे। इसके साथ ही भारत को हथियार प्रणाली, सिम्युलेटर, क्रू ट्रेनिंग, रख-रखाव व संचालन (MRO) सुविधाएं और पांच साल का लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मिलेगा।
फ्रांस के रक्षा मंत्री की यात्रा रद्द, समझौता नई दिल्ली में
इस सौदे पर हस्ताक्षर फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबास्टियन लेकोर्नु के भारत दौरे के दौरान होने थे, लेकिन उनकी यात्रा रद्द हो गई। अब यह समझौता नई दिल्ली में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में होगा। भारत और फ्रांस के रक्षा मंत्री इस समझौते में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
वायुसेना को भी मिलेगा लाभ, बढ़ेगी भारत की सैन्य ताकत
इस डील में पहले से भारतीय वायुसेना में शामिल 36 राफेल विमानों के लिए कुछ स्पेयर पार्ट्स और उपकरण भी शामिल किए गए हैं। गौरतलब है कि भारत ने 2016 में फ्रांस से इन 36 विमानों को लगभग 59,000 करोड़ रुपये में खरीदा था। नए सौदे से इन विमानों के रखरखाव और संचालन में भी सुधार होगा।
0 comments:
Post a Comment