यूपी में सरकारी भूमि पर नहीं चलेगा कब्जा: नियम लागू!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ योगी सरकार का अभियान सभी जिलों में तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजधानी लखनऊ के ग्राम तेराखास में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

यह कार्रवाई मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर की गई। सरकारी भूमि पर एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

नगर निगम के अनुसार, यह भूमि ग्राम तेराखास की खसरा संख्या 151 में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 0.190 हेक्टेयर है। इस जमीन की बाज़ार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान बीबीडी थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगर निगम की इस सख्ती से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि यूपी सरकार सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रही है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। इसके अलावे अन्य जिलों में भी सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment