यूपी के इन जिलों में होगी नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश। जन्मजात विकृतियों जैसे कटे-फटे होंठ, तालू और जलने के कारण चेहरों पर आए बदलावों से जूझ रहे मरीजों के लिए एक राहतभरी खबर है। अब इन समस्याओं का इलाज चित्रकूट में ही, वो भी एकदम नि:शुल्क मिलने जा रहा है।

20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चित्रकूट के आरोग्यधाम परिसर में एक विशेष प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां देश-विदेश से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गरीब और वंचित मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेगी। इस कैंप का लाभ चित्रकूट, सतना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी उठा सकते हैं।

पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए इच्छुक मरीजों को पहले से पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया आरोग्यधाम परिसर स्थित दंत रोग निवारण विभाग में चल रही है। जिन मरीजों का पंजीकरण हो चुका होगा, उन्हीं का स्वास्थ्य परीक्षण 20 अप्रैल को किया जाएगा। जांच में उपयुक्त पाए गए मरीजों को शिविर में भर्ती कर सर्जरी की जाएगी।

जीवन बदलने वाला अनुभव

दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि यह शिविर हर साल की तरह इस बार भी सेवा यूके के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्षों में आयोजित शिविरों के माध्यम से सैकड़ों बच्चों और वयस्कों को नया जीवन मिला है।

उन्होंने बताया कि कटे-फटे होंठ और तालू जैसी समस्याएं न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी बच्चों और उनके परिवारों को प्रभावित करती हैं। ऐसे में प्लास्टिक सर्जरी उनके आत्मविश्वास को फिर से लौटाने में मदद करती है।

हजारों को मिला नया जीवन

अब तक हजारों मरीज इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित हो चुके हैं। पिछले साल भी सैकड़ों मरीजों की सफल सर्जरी की गई थी। आरोग्यधाम द्वारा हर साल इस तरह के शिविरों का आयोजन यह साबित करता है कि सही प्रयास और समर्पण से चिकित्सा सेवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment