400 किलोमीटर तक तबाही।
S-400 की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी मारक क्षमता है। यह सिस्टम 400 किलोमीटर की दूरी तक आने वाली किसी भी दुश्मन मिसाइल, लड़ाकू विमान, ड्रोन या बैलिस्टिक हथियार को हवा में ही मार गिरा सकता है। पाकिस्तान के पास भले ही JF-17 जैसे फाइटर जेट हों, लेकिन अगर वे पाकिस्तान के एयरबेस से टेकऑफ करते हैं, तो S-400 उन्हें उसी क्षण ट्रैक कर लेगा। जवाबी हमला करने का मौका पाकिस्तान को शायद ही मिल पाए।
S-400 की तैनाती से बढ़ी भारत की सैन्य ताकत
भारत ने करीब 40,000 करोड़ रुपये की लागत से रूस से S-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस सिस्टम की 5 स्क्वाड्रन की डील की थी। इनमें से तीन स्क्वाड्रन भारत को मिल चुकी हैं, और इन्हें रणनीतिक रूप से देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया है, खासकर पाकिस्तान और चीन की सीमाओं के पास। इससे भारत की मल्टी-लेयर एयर डिफेंस प्रणाली और मजबूत हुई है।
पाकिस्तान के लिए बन गया है S-400 एक असहनीय चुनौती
S-400 के चलते पाकिस्तान की वायुसेना के लिए भारत पर कोई भी जवाबी हमला करना अब बेहद जोखिम भरा हो गया है। अगर पाकिस्तान हमला करने की सोचता भी है, तो उसके विमान और मिसाइलें भारतीय सीमा में दाखिल होते ही गिराए जा सकते हैं। इस तकनीकी बढ़त ने भारत को एक रणनीतिक बढ़त दी है जो युद्ध के समय निर्णायक साबित हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment