पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाकर चीन कर रहा पार्टी, चीन की गंदी चाल

न्यूज डेस्क: पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले साढ़े 5 लाख से भी ज़्यादा हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में साढ़े 26 हज़ार से भी ज़्यादा नए मामले आए. पिछले 24 घंटे करीब 12 सौ लोगों की जान जा चुकी है. आज ही स्पेन में करीब 6 हज़ार नए केस आए. जर्मनी में करीब साढ़े 5 हज़ार नए मामले आए. ईरान में करीब तीन हज़ार नए मामले आए. ब्रिटेन में करीब तीन हज़ार और अमेरिका में करीब 471 नए मामले आए. लेकिन इस वायरस को दुनिया भर में फैलाने वाले चीन में सिर्फ 55 नए मामले आए हैं.
वहीं बात चीन की करें तो। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी लेकिन अब चीन में सब सामान्य हो चुका है लेकिन दुनिया की स्थिति अच्छी नहीं है. अब चीन ग्लोबल इकोनॉमी को ICU में भेजकर पूरी दुनिया को वेंटिलेंटर की सप्लाई कर रहा है. इस महामारी की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यस्था संकट में है लेकिन एक देश है जो इससे उभर रहा है और जिसे इसका सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है. चीन की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही हैं। चीन पार्टी कर रहा हैं। 

1999 में किताब आई थी, जिसे चीन के दो बड़े सैन्य अधिकारियों ने लिखा था . इस किताब का नाम था- UNRESTRICTED WARFARE: CHINA’S MASTER PLAN TO DESTROY AMERICA”. इस किताब का सार ये था कि चीन अमेरिका को सैन्य शक्ति या तकनीक के दम पर नहीं हरा सकता . इसलिए उसे अमेरिका को बर्बाद करने के लिए दूसरे तरीके अपनाने होंगे. इस किताब में कहा गया है कि सीधे युद्ध करने की बजाय दूसरे तरीके अपनाकर अमेरिका को ज्यादा गहरी चोट पहुंचाई जा सकती है .

0 comments:

Post a Comment