बिहार में शिक्षकों की सैलरी बढ़ी, एरियर में मिलेगी मोटी रकम

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी कर रहे सहायक  शिक्षकों की सैलरी बढ़ा दी गयी हैं। इन शिक्षकों को बढ़ी हुई सैलरी मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। इससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत हो सकती हैं। इन्हे एरियर के तौर पर मोती रकम भी मिल सकती हैं। 
आपको बता दें की बिहार राजकीयकृत, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं कन्या मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना (एमएसीपी) 2010 के प्रावधानों के तहत वेतन वृद्धि होगी। सरकार ने इसकी मंजूरी जनवरी माह में दे दी थी। 

आपको बता दें की वेतन वृद्धि राज्य वेतन आयोग की 6 मार्च, 2019 की अनुशंसा के मद्देनजर दी गई है। शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिचूसना जारी कर दी है। माना जा रहा है कि इससे करीब 25 हजार कार्यरत व सेवानिवृत्त सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को औसतन 10 हजार रुपए की मासिक वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। 

0 comments:

Post a Comment