न्यूज डेस्क: कोरोना संकट के फैलाव को देखते हुए बिहार सरकार कई तरह के बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं। ताकि बिहार में संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। इसी बीच बिहार सरकार ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया हैं की जो लोग बाजार में बीना मास्क के दिखाई दें उनपर सख्त कारवाई की जाएं।
यहीं नहीं अगर मास्क के बिना कोई मॉल या दुकान में दिखा तो उस मॉल और दूकान को तुरंत बंद कर दिया जाए। आपको बता दें की डीएम को आदेश दिया गया हैं की 31 जुलाई तक केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन को लागू किया जाये।
आपको बता दें की बिहार के सभी शॉपिंग मॉल, दुकानों, सार्वजनिक वाहनों में परिचालन कर्मियों, चालकों और ग्राहकों-सवारियों द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क सभी व्यक्ति को लगाना जरुरी हैं। बिना मास्क वाले गाड़ी में चढ़ने से रोका जाएगा। जो इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ डीएम कार्रवाई करेंगे। इसलिए बिहार में रहने वाले सभी लोग इस बात का ख्याल रखें।
0 comments:
Post a Comment