बिहार में नियोजित शिक्षकों को मिलेगा PF, सरकार का बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी कर रहे नियोजित शिक्षकों को सरकार बड़ा लाभ देने जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को कर्मचारी भविष्‍यनिधि (EPF) के लाभ देगी। इससे शिक्षकों को फायदा हो सकता हैं।
बताया जा रहा है कि इसको लेकर ईपीएफ डिपार्टमेंट से सरकार की सहमति बन गई है। ईपीएफ में राज्य सरकार को 1100 करोड़ रूपये खर्च सहने होंगे जबकि ईपीएफ डिपार्टमेंट को आधे का खर्च सहना होगा। बहुत जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

खबर के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को सरकार एक साथ तीन बड़ी सौगात देने वाली हैं। बताते चलें की वर्षों से वेतनमान की मांग कर रहे शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार वेतनमान नहीं देने की बात शुरू से करती आ रही है। 

लेकिन इस बार हड़ताल की वजह से राज्य की शिक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा और मूल्यांकन पर इसका व्यापक असर पड़ है। जिसको लेकर सरकार ने वेतनमान छोड़ सभी शर्तें मंजूर करने का फैसला लिया है। बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगे बहुत जल्द पूरी कर सकती हैं। इसके लिए विभाग तैयारी में जुट गई हैं। 

0 comments:

Post a Comment