चीन ने LAC पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना हुई अलर्ट

न्यूज डेस्क: लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की चीन सीमा पर 20 हजार सैनिक तैनात कर दिया हैं। साथ ही साथ सैनिकों की संख्या को तेजी के साथ बढ़ा रहा हैं। चीन की इस कायराना हरकत को देखते हुए भारतीय सेना भी अलर्ट हो गई हैं। 
खबर के मुताबिक चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैनिकों के दो डिविजन को तैनात कर रखा है। इसके अलावा, अन्य डिविजन को उसने उत्तर-पूर्वी जिनजियांग प्रांत में मोर्चे से करीब 1 हजार किलोमीटर की दूरी पर लगा रखा है। 

आपको बता दें की चीन की तैयारी को देखते हुए भारतीय सेना सीमा पर अपने गश्त को बढ़ा दी हैं। भारतीय वायु सेना अपने फाइटर जेट से सीमा की निगरानी कर रही हैं। साथ ही साथ भारत ने भी सीमा पर टैंक के साथ साथ अतरिक्त सैनिक तैनात किया हैं। 

चीन की कायराना हरकतों से निपटने के लिए डीबीओ सेक्टर के करीब तैनात बख्तरबंद ब्रिगेड के अलावा वायु सेना द्वारा टैंक और बीएमपी -2 लड़ाकू वाहनों को भी वायु सेना की तरफ से ले जाया गया है। ताकि चीन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। 

0 comments:

Post a Comment