मुजफ्फरपुरः 12 लोगों को ट्रक ने रौंदा, पांच लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सरैया थाने के सहदानी गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने 12 लोगों को रौंद दिया हैं। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं।

खबर के अनुसार रात नौ बजे अनियंत्रित ट्रक एनएच 722 घर के दरवाजे के बाहर बैठे लोगों को कुचलते हुए बिजली के पोल से जा टकराया। यह घटना बहुत से भयावक बताया जा रहा हैं। क्यों की इससे दो परिवार के चार बच्चों की जान चली गई हैं।

बता दें की इस घटना के दौरान सात लोग जख्मी हुए हैं। जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा हैं। वहीं सरैया थाने की पुलिस चार बच्चे समेत पांच लोगों के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कारवाई कर रही हैं। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ हैं।

हालांकि अभी तक ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल पाया हैं। लेकिन मौके पर एक अज्ञात व्यक्ति भी घायल हैं। बताया जा रहा हैं की वहीं ट्रक का ड्राइवर हैं। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही हैं और इसका पता भी लगाया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment