पटना : 15 अगस्त तक होंगे 1.25 लाख शिक्षको की भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 1.25 लाख शिक्षको की भर्ती चल रही हैं।  शिक्षा विभाग इसके लिए पूरी तैयारी में है। 15 अगस्त तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

खबर के अनुसार प्राथमिक नियोजन की काउंसेलिंग अगले हफ्ते शुरू होने जा रही है। उम्मीदवार कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करते हुए इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसको लिए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

बता दें की विभाग की रणनीति है कि अभ्यर्थियों के दस्तावेज काउंसेलिंग के बाद जमा करा लिये जायेंगे। काउंसेलिंग के दौरान  दस्तावेज जमा कराने की दो वजहें हैं। एक तो उनका सत्यापन सुनिश्चित हो सके और दूसरे, अभ्यर्थियों को  दूसरे जगहों की काउंसेलिंग प्रक्रिया से रोका जा सकें। 

दरअसल एक अभ्यर्थी एक से अधिक जगह पर काउंसेलिंग करता हैं तो इससे विभाग को काफी परेशानी होगी। क्यों की किसी भी अभ्यर्थी को केवल एक जगह पर ही नियोजन पत्र दिया जाना है। लेकिन कई जगह पर आवेदन करने से शेष जगह खाली रह जाएगी।

0 comments:

Post a Comment