ताजा रिपोर्ट के अनुसार हेमंत सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (मिनी लॉकडाउन) में शर्तों के साथ कई तरह की छूट दी है। साथ ही साथ इंटर डिस्ट्रिक्ट बसों का परिचालन शुरू करने का आदेश दिया हैं। कोरोना नियमों का पालन करते हुए बसों का परिचालन शुरू हो गया हैं।
बता दें की बस मालिकों से बसों का भाड़ा नहीं बढ़ाने को कहा गया हैं। साथ ही साथ बस परिचालन के दौरान चालक,सहायक, यात्रियों को मास्क और फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ वाहनों में कुल सीट से 50 फीसदी यात्रियों को ही बैठाने की अनुमति मिली है।
झारखंड सरकार ने आदेश देते हुए कहा हैं की बस के परिचालन से पहले वाहन मालिक सभी वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर एवं अन्य सहकर्मियों का टीकाकरण कराएं। इसको लेकर सरकार की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।
0 comments:
Post a Comment