बिहार में 257 अफसरों के तबादले पर रोक, नोटिश हुआ जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ तबादले हो रहे थें। जिसके कारण सरकार पर ये आरोप लग रहा था की यहां अफसरों को मालदार जगहों पर पैसा लेकर ट्रांसफर किया जा रहा हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की सरकार ने 257 अफसरों के तबादले पर तत्काल रोक लगा दिया हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार 257 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के तबादले के आदेश पर तत्काल रोक लगाया गया हैं।  इसको लेकर नीतीश सरकार के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। इस सन्दर्भ में बिहार प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस डॉ रणजीत कुमार सिंह के द्वारा पत्र जारी किया गया हैं।

बता दें की बिहार शिक्षा विभाग ने विभाग के सचिव, अपर मुख्य सचिव, सभी जिलों के डीएम, डीपीओ और डीईओ को इसकी जानकारी दी गई है तथा तबादले को तत्काल प्रभाव के लिए रोकने को कहा गया है। इसको लेकर आदेश दिए गए हैं।

बिहार में हो रहे लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग पर  ऊँगली उठने लगी है। ऐसी खबर आ रही हैं की मोटी रकम की वसूली कर के तबादला किया जा रहा है। इसी को देखते हुए नीतीश सरकार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को तत्काल प्रभाव से रोका हैं।

0 comments:

Post a Comment