पटना में जमीन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां जानें कीमत

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में जमीन खरीदना हर बिहारी का सपना होता हैं। बिहारवासी पटना शहर में खुद की जमीन लेकर घर बनाना चाहते हैं। लेकिन लोगों को यहां की जमीन कीमत के बारे में पता नहीं होता हैं। जिसके कारण लोग यहां जमीन नहीं खरीद पाते हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे पटना के कुछ ऐसे इलाकों के बारे में जो इलाका आने वाले समय में पटना का सबसे विकसित इलाका होगा। क्यों की सरकार इन इलाकों को बड़े स्तर पर विकसित करने जा रही हैं। आप चाहें तो यहां जमीन खरीद सकते हैं। 

बता दें की आने वाले दिनों में पटना को ग्रेटर पटना के तर्ज पर विकसित किया जायेगा। इसमें बिहटा, नौबतपुर, शिवाला, नेउरा, सदिसोपुर के अलावा कन्हौली एक ऐसा प्वाइंट होगा, जो भविष्य में सबसे अधिक विकसित होने की उम्मीद है।

पटना में जमीन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां जानें कीमत। 

बिहटा में जमीन की कीमत 5 से 10 लाख, 

वहीं शिवाला से सदीसोपुर 10 से 20 लाख प्रति कट्ठा, 

नेउरा से सदीसोपुर भीतरी इलाका 5 से 12 लाख, 

दानापुर इलाके में रेट प्रति डीसमील 10 से 20 लाख, 

बड़ी खगौल में 4.5- 4 लाख, जबकि कन्हौली में 2 से 3 लाख। 

0 comments:

Post a Comment