पटना, मुंगेर, बक्सर के लोग स्टूडेंट क्रेडिट के लिए करें आवेदन, 4 लाख रुपये देगी सरकार

न्यूज डेस्क: पटना, मुंगेर, बक्सर सहित किसी भी जिले में रहने वाले लोग स्टूडेंट क्रेडिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं पास के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो नीतीश सरकार स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत 4 लाख रुपये देगी।

खबर के अनुसार 31 दिसंबर 2021 तक नीतीश सरकार के इस  स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत एक लाख 60 हजार 758 से भी ज्यादा छात्रों को इसका लाभ दे चुकी हैं। इस योजना का लाभ लेकर बिहार के छात्र बड़े-बड़े संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं।

आपको बता दें की स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ लेकर आप इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, नर्सिंग, फार्मा, मेडिकल, कृषि, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, एमकॉम, डेंटल सहित अन्य कई तरह के डिग्री डिप्लोमा की पढ़ाई कर सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं।

आयु सीमा : आपको बारे दें की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 25 साल हो, लेकिन स्नातकोत्तर के लिए 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

कौन कर सकता हैं : बिहार का कोई भी स्टूडेंट जो राज्य अथवा केंद्र सरकार से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित हो या नामांकन के लिए चयनित हो, वो इसका लाभ ले सकता हैं।

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

0 comments:

Post a Comment