खबर के अनुसार बिहार के सभी आईटीआई संस्थानों में दो वर्षीय कोर्स के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को ट्रेड थ्योरी, वर्कशॉप कैलकुलेशन तथा एम्प्लोयाबिलिटी स्किल की आगामी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें अगले वर्ष में प्रमोट कर दिया जायेगा।
आपको बता दें की इस सन्दर्भ में डीजीटी की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। बता दें की सभी आईटीआई छात्रों द्वारा एग्जाम के लिए जमा किये गए परीक्षा फीस को सेकंड ईयर की परीक्षा फीस में समायोजित किया जाएगा।
बिहार राज्य प्राइवेट आईटीआई प्रगतिशील संघ के महासचिव डॉ. दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि संघ की ये पुरानी मांग थी। डीजीटी द्वारा उठाया गया यह कदम स्वागतयोग्य है। बता दें की इस फैसले से ये साफ हो गया हैं की आईटीआई के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment