गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला समेत 5 जिलों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद

न्यूज डेस्क: हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। साथ ही साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला समेत 5 जिलों में पाबंदियों की घोषणा की हैं।

खबर के अनुसार हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत जिले में नई पाबंदियां लगाई हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। इसका पालन राज्य में रहने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा। 

आपको बता दें की हरियाणा के इन जिलों में सभी प्रकार के सिनेमा हॉल, सभी प्रकार के थिएटर, सभी मल्टीप्लेक्स के साथ साथ स्कूल, कॉलेज 10 दिनों तक बंद रहेंगे। यानि की 12 जनवरी तक इन चीजों को खोलने की इजाजत नहीं होगी।

इतना ही नहीं सभी खेल परिसर और स्वीमिंग पूल को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। मॉल और बाजारों को शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई हैं। जबकि बार और रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई हैं। वहीं ऑफिस को 50 फीसदी क्षमता रखने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment