ICC रैकिंग : टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया नंबर वन

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में टीम इंडिया टेस्ट की नंबर वन टीम हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका को हराकर ICC के पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली हैं और टेस्ट की नंबर वन टीम बन गई हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ICC की टेस्ट रैकिंग में भारत की टीम 124 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर हैं। जबकि 121 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर हैं। भारत जहां साउथ अफ्रीका से टेस्ट मैच खेल रहा हैं तो वहीं न्यूजीलैंड भी बांग्लादेश से टेस्ट खेल रहा हैं।

आपको बता दें की टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनने के लिए भारत को न्यूजीलैंड से जोरदार टक्कर मिल रहा हैं। वहीं ICC की टेस्ट रैकिंग में 108 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर हैं। जबकि 107 पॉइंट के साथ इंग्लैंड चौथे नंबर पर हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया नंबर वन?

1 .India 124

2 .New Zealand 121

3 .Australia 108

4 .England 107

5 .Pakistan 93

6 .South Africa 88

7 .Sri Lanka 83

8 .West Indies 75

0 comments:

Post a Comment