रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो समेत प्रदेशभर के लिए 1289 पदों पर भर्तियां

न्यूज डेस्क: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की बल्ले-बल्ले हो रही हैं। झारखंड सरकार रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो समेत प्रदेशभर के लिए 1289 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं तथा ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन को पूरा करें। 

किन पदों पर होगी भर्ती : जारी नोटिफिकेशन के अनुसार झारखंड के अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजीनियर के 1289 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों की योग्यता : बता दें की इन पदों पर इलेक्ट्रिकल/सिविल/मेकेनिकल/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन के पात्र होंगे। 

उम्मीदवारों का चयन : जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा।

उम्मीदवारों की आयु सीमा : आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। सरकारी नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी। 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 8 मार्च तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-6, 35400-112400/- प्रतिमाह। 

0 comments:

Post a Comment