पटना से गुजरेंगे चार नए एक्सप्रेस-वे, इन जिलों को होगा सीधा फायदा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार देशभर में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछा रही हैं। इससे पटना शहर को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला हैं। क्यों की इस शहर से चार नए एक्सप्रेस-वे गुजरेंगे।

खबर के अनुसार पटना से कोलकाता के लिए पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा। औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेस-वे भी पटना होकर गुजरेगी। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर, आरा, पटना से लेकर भागलपुर तक विस्तार किया जायेगा।

पटना से गुजरेंगे चार नए एक्सप्रेस-वे, इन जिलों को होगा सीधा फायदा?

1 .औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी जिलों के लोगों को सीधा फायदा होगा। 

2 .रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई और बांका जिले के लोगों को सीधा फायदा होगा। 

3 .पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भागलपुर से जोड़ने पर बिहार के बक्सर, भागलपुर और पटना को सीधा फायदा होगा। इससे इन जिलों के लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा। 

4 .पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से पटना, नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई और बांका को सीधा फायदा होगा। 

0 comments:

Post a Comment