पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज समेत 18 जिलों में जमीन सर्वे, 25 गांव पर एक शिविर गठित

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज समेत 18 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक18 जिलों के 100 अंचलों में प्रथम चरण में सर्वेक्षण का काम होगा। इनमें से 50 अंचल उत्तर बिहार के हैं जबकि 50 अंचल दक्षिण बिहार के है। 

जमीन सर्वे के काम को पूरा करने के लिए 25 गांव पर एक शिविर गठित किया जा रहा हैं। इस सर्वे को पूरा करने के लिए बिहार सरकार की ओर से राजस्व कर्मियों, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनी सलाहकार और अमीन को तैनात किया जा रहा हैं। 

बता दें की बिहार सरकार के ये कर्मी जमीन के कागजातों को सत्यापित करने के बाद जमीन सर्वे करेंगे। जिनकी जमीन पुश्तैनी हैं तो उन्हें वंशावली बनानी होगी। वहीं ग्राम सभा बुलाकर जमीन के कागजातों का सत्यापन किया जायेगा।

बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, सिवान और नवादा के लोग जमीन के कागजात जैसे की खतियान, केवाला, लगान रसीद, जमाबंदी आदि को तैयार रखें। क्यों की इन कागजातों से जमीन का सर्वे किया जायेगा और जीवित रैयत के नाम से जमीन का नया खतियान तैयार होगा।

0 comments:

Post a Comment