खबर के अनुसार बिहार के 18 जिलों में दूसरे चरण का भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत एक सौ अंचलों से होगी। इसके लिए एक सौ 96 शिविरों का गठन किया जा रहा है। ताकि लोग अपने जमीन का सर्वे करा सकें। इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बता दें की विभाग ने इन जिलों के बंदोबस्त अधिकारियों को आदेश दिया हैं की वो ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी दें। साथ ही साथ पोस्टर और पर्चा जारी करें ताकि आम लोगों को इसमें बारे में जानकारी मिल सकें और लोग कागजों से जमीन पर अपना दावा कर सकें।
पटना, मुजफ्फरपुर, बक्सर समेत 18 जिलों के लोग तैयार रखें ये कागज, जमीन सर्वे शुरू?
1 .अगर जमीन आपने खरीदी हैं तो आपके पास जमीन का केवाला होनी चाहिए।
2 .अगर जमीन पुश्तैनी हैं तो जमीन का कोई भी कागज जिसे की खतियान, रजिस्ट्री पेपर, लगान रसीद आदि होनी चाहिए।
3 .जमीन अगर दादा, परदादा या किसी ऐसे व्यक्ति के नाम हैं जो जीवित नहीं हैं तो आपको सबसे पहले वंशावली बनानी होगी।
4 . आप जमीन सर्वे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी सर्वे अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।
इन जिलों में होगा सर्वे : पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सिवान, गोपालगंज और नवादा।
0 comments:
Post a Comment