पटना, बक्सर, भागलपुर समेत सभी जिलों में शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, बक्सर, भागलपुर समेत सभी जिलों में चयनित शिक्षकों को 17 और 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार राज्य में छठे चरण के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में कुल 32,714 पदों पर चल रही नियोजन प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जायेगा। इनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा हैं। 

बता दें की माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों को आदेश जारी करते हुए कहा है की प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय चयनित अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। 8 से 11 फरवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन पूरा कर लिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस सन्दर्भ में कोई भी सूचना नियोजन इकाई द्वारा जिला के एनआइसी के वेब पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसलिए उम्मीदवार जिला के एनआइसी वेब पोर्टल पर नजर बनाये रखें ताकि सूचना की जानकारी मिल सके।

0 comments:

Post a Comment