लखनऊ, आगरा, मेरठ, बागपत के लोग बनाये ई-श्रम कार्ड, मिलेगा 2 लाख का बीमा

न्यूज डेस्क: लखनऊ, आगरा, मेरठ, बागपत सहित प्रदेशभर के लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड बनवाया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई श्रम कार्ड बनवाने पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा।

खबर के अनुसार ई-श्रम कार्ड बनते ही श्रमिक का 2 लाख का बीमा तुरंत हो जाता है। साथ ही साथ इसके तहत भविष्य में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकेगा। वहीं योगी सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों को दिसंबर से मार्च महीने तक 500-500 रुपये भी दे रही हैं। 

बता दें की ई-श्रम कार्ड का लाभ नरेगा श्रमिक, छोटे एवं सीमांत किसान, किसान मजदूर, खनन मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, कुली, रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालक, पशुपालक, घरेलू महिला श्रमिक, मिड-डे-मील कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सब्जी व फल विक्रेता, मंडी मजदूर, सफाईकर्मी, अखबार विक्रेता, कोचिंग एवं अन्य असंगठित श्रमिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन : ई-श्रम कार्ड अपने मोबाईल फोन से वेबसाइट https://eshram.gov.in/home पर जा कर बना सकते हैं। वहीं आप ई-मित्र या सीएससी ( नागरिक सेवा केंद्र) पर भी जा कर ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment