पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के 442 नए मामले, अब खुलेंगे स्कूल

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 442 नए मामले सामने आये हैं। इसकी जानकारी खुद बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 136443 लोगों की कोरोना जांच की गई हैं। जिसमे 442 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले से मिले हैं। पटना में कोरोना के 129 नए संक्रमित की पहचान की गई हैं।

बता दें की बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2916 हो गयी है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में सरकार स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार कर रही हैं। आज इसको लेकर आदेश जारी किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार आज बिहार में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। इस चर्चा में कोरोना की पाबंदियां हटाने तथा स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कल से स्कूल खोले जा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment